In West Bengal nowadays, the mainstream leaders of BJP are at the forefront. Party leaders are doing political programs on the day before the assembly elections to be held in the next two-three months. Today, Union Minister Smriti Irani did a roadshow here. Actually Smriti Irani was seen running a scooty with party workers here.
पश्चिम बंगाल में आजकल बीजेपी के मुख्यधारा के नेताओं का जमघट लगा हुआ है. अगले दो-तीन महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले यहां आए दिन पार्टी नेता राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं. आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां पर एक रोडशो किया. दरअसल स्मृति ईरानी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्कूटी चलाती नजर आईं
#WestBengalElections2021 #SmritiIrani #Scooty